खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने आज इन क्षेत्रों को बड़ी सौगात
हरिद्वार खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने आज अपने क्षेत्र के धरमूपुर, कर्णपुर, अकोढा कला, भरूवाला और पासा पुर गांव में 82 लाख रुपए की लागत से बनी कई खड़ंजा सड़कों का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित की है। यह योजनाएं इन गांव के खेतों को सड़क से जोड़ने का काम करेंगी,जिनका आज विधायक द्वारा लोकार्पण किया गया है
इस मौके पर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा क्षेत्र में बैठक कर लोगों की जन समस्याओं को सुना और जल्द जन समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन भी दिया , इस मौके पर कुँवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि उनके द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में सड़कों का खड़ंजा मार्गो के साथ अन्य कई तरह की योजना चलाकर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है, क्षेत्र का विकास करना है उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस मौके पर मदन राठी, यशवीर राणा, शेर सिंह राठी ,नितिन प्रधान, मदन चेयरमैन ,साधु राम, अक्षय पवार, श्याम सिंह, प्रकाश सिंह, चंद्रपाल, जगपाल ,मांगेराम चेयरमैन ,मोहन, राजकुमार आदि उपस्थित रहे