ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी उनके 71 वें जन्मदिन को उत्सव के रूप में सेलिब्रेट कर रही है। हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने अपने समर्थकों के पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है और वो चाहते हैं कि आगे भी वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करते रहे।