जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फं वसीम रिजवी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से की मुलाकात, सन्यास लेने की जताई इच्छा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हेट स्पीच मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा हुए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सन्यास लेने का फैसला किया है। मंगलवार को शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप के साथ जितेंद्र नारायण त्यागी निरंजनी अखाड़े पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज से भेंटकर सन्यास लेने की इच्छा जतायी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने भेंटवार्ता के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र नारायण त्यागी के सन्यास ग्रहण करने की इच्छा जताने के बाद इस संबंध में अखाड़ों, संत समाज, विद्वत परिषद आदि से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या जितेंद्र नारायण त्यागी निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे? इस पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि यह उन पर निर्भर है कि वे सन्यास के लिए किस अखाड़े का चुनाव करते हैं। उन्होंने कहा कि सन्यास लेने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी सभी धर्म समुदायों के लिए समान रूप से काम करेंगे।
शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहा कि जेल में रहने के दौरान ही जितेंद्र नारायण त्यागी ने सन्यास लेने की इच्छा जतायी थी। इसी को लेकर आज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी से मुलाकात करने आए हैं।
इस दौरान स्वामी सत्यवित्रानंद और स्वामी दिनेशानंद भारती भी मौजूद रहे।