अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने की जिला बैठक, ये बनी रणनीति
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की एक जिला बैठक ग्राम कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार में की गई। बैठक में कार्यकर्ताओ को नियुक्त पत्र भी दिए गए। बैठक की अध्यक्षता अहिप जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने की। बैठक में प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज जी संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इसके क्या-क्या कार्य हैं और उन्हें कैसे करने होंगे। वहीं अहिप के जिला महामंत्री और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि संगठन के हजारों कारसेवकों ने राम मन्दिर के लिये अपने बलिदानों की आहुति दी है आगे ज़रूरत पड़ेगी तो भी हम राम सेवक पीछे नही हटेंगे। राम मंदिर तो झांकी है मथुरा और काशी बाकी हैं, वहां के लिए भी हमे आवाज़ उठानी होगी।
बैठक में प्रांतमंत्री अनिल भारद्वाज, अहिप जिला महामंत्री विवेक, कार्याध्यक्ष संजयबजरंगी, बजरंग दल जिला अध्यक्ष अंकुश पंडित, जिला मंत्री अंकित राठौर, जिला उपाध्यक्ष RBD अरविंद पांडेय, नगर अध्यक्ष गौरव शुक्ला, शुभम वर्मा, मोहित गोस्वामी, दीपल कश्यप, पंकज नागर, अमरजीत, अमित, नकुल, अज्जू, शंभू, देवीदत्त, सुमित, पनेरू, शशिकांत वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।