सती घाट पर गंगा जी में लगे कूड़े के अंबार, मन को विचलित करने वाली वीडियो आई सामने, देखें वीडियो…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए शुरू की गई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे योजना छलावा साबित हो रही है। जहां एक तरफ नमामि गंगे योजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वही हरिद्वार के कनखल में स्थित सती घाट पर गंगा जी में गंदगी और कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर हैं वही गंगा का पानी सर्दियों में साफ होने के चलते गंगा की धारा में अटी पड़ी गंदगी भी साफ दिखाई दे रही है।

हरिद्वार को स्वच्छता में मिला नंबर वन का खिताब…

गंगा किनारे के शहरों में हरिद्वार को पिछले दिनों स्वच्छता को लेकर नंबर वन का खिताब मिला था, गंगा घाट और गंगा में पसरी ये गंदगी उस अवार्ड का भी मुंह चिढ़ा रही है साथ ही हरिद्वार में गली-मोहल्लों में गंगा स्वच्छता के नाम पर चलने वाली संस्थाओं का भी ये गंदगी मुंह चिढ़ा रही है।

गंगा घाटों पर सुबह की सैर पर जाने वाले लोग भी इस गंदगी से परेशान हैं वही गंगा किनारे स्थित आश्रम और अखाड़ों के संतों का भी गंगा का यह हाल देख कर मन दु:खी है।

नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों में चल रहा है दंगल…

इन दिनों नगर निगम में बीजेपी, कांग्रेस और निगम प्रशासन आपस के लड़ाई-झगड़े और राजनीति में मशगूल हैं। बीजेपी कांग्रेस पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेसी बीजेपी और नगर निगम प्रशासन पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी को भी शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ गंगा की इस दुर्दशा का संज्ञान लेने का समय नहीं है। चुनाव जो आने वाले हैं सब लोग जनता के बीच अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं और सती घाट क्षेत्र में गंगा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!