सुभाष नगर मे एक सप्ताह से पेयजल की बूंद बूंद को तरस रहे है लोग,गैस लाइन डालने के दौरार एक सप्ताह पहले टूट गई थी पेयजल लाइन,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार । सुभाष नगर में पिछले 1 सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जिसके चलते लोग पेयजल की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। दरअसल सुभाष नगर में भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से गली नंबर D5 में गैस लाइन डालने के दौरान पेयजल की मैन लाइन टूट गई थी, लाइन को टूटे हुए 1 सप्ताह बीत गया है अभी तक विभाग ने पेयजल की लाइन को ठीक नहीं किया है जिसकी वजह से गली के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं खुदाई के चलते गली में लगे मिट्टी के ढेरों को भी नहीं हटाया गया है मिट्टी के ढेरों की वजह से पानी का टैंकर भी गली में नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं
विभाग के कार्यशैली को लेकर मातवर सिहॅ रावत, जैना सिहॅ,सुनिल कुमार , दिनेश कुमार, राकेश,अरूण , संजय सैनी ,राजेन्द्र कुमार , मदन लाल, विजय पटेल आदि स्थानीय निवासियो ने रेाष व्यक्त किया है।