धर्मनगरी में चोरों ने नगर निगम कार्यालय में चोरी की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पर भी ले गए साथ, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसलें फिर बुलंद हो रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों नगर निगम कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया जिससे हड़कंप मच गया है। चोरों ने नगर निगम कार्यालय के ताले तोड़ कर अंदर रखी अलमारियों से जरूरी फाइलों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब इस मामले की सूचना मिली तो नगर निगम के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उठा कर ले गए। फिलहाल नगर निगम कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। नगर निगम कार्यालय में हुई चोरी की इस वारदात से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।