खबर का असर, भूमाफिया पर स्टांप चोरी के मामले में लगी 74 लाख 65हजार 100 रू की पेनल्टी,जानिए मामला
हरिद्वार में शौर्य गाथा की खबर का बड़ा असर हुआ है बृहस्पतिवार को शौर्य गाथा द्वारा “हरिद्वार रजिस्ट्री कार्यालय में हुआ बड़ा खेल, भूमाफिया ने एक करोड़ 11 लाख की स्टांप चोरी कर सरकार को लगा दिया चूना” नाम से एक खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद सब रजिस्टार कार्यालय हरिद्वार के अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पूरे मामले की जांच की गई, आज सब रजिस्टार, बड़े बाबू तिरुभवन सहित टीम मौके पर पहुंची, सभी तथ्यों की जांच की गई, जिसके बाद जमीन के क्रेता श्रवण कुमार गुप्ता पर 74 लाख 65 हजार 100 रुपए की पेनल्टी लगाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए एडीएम फाइनेंस को भेज दिया गया है ।
ये हो सकती है कार्यवाही
स्टांप चोरी के मामले में श्रवण कुमार गुप्ता की मुश्किलें अब बढ़ाना तय मानी जा रही है, सब रजिस्टार ऑफिस ने 74 लाख 65हजार 100 रु की पेनल्टी लगाकर मामला एडीएम फाइनेंस को भेज दिया है, नियम अनुसार पेनल्टी पर 10 गुना पेनल्टी लगाकर जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है, इसके साथ ही स्टांप चोरी पर हर महीने डेड प्रतिशत ब्याज भी वसूलने का प्रावधान है, एडीएम फाइनेंस श्रवण कुमार गुप्ता को स्टांप चोरी का दोषी पाते हुए भारी भरकम जुर्माना लगा सकते हैं।
ये था मामला
सिंहद्वार से ज्वालापुर की तरफ दिल्ली हाईवे से सिटी एक बेशकीमती जमीन को श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा सुनीता, राहुल और रोहित मनचंदा से 17 नवंबर 2023 को खरीदी गई थी, उक्त जमीन को कृषि भूमि बताकर रजिस्ट्री की गई थी ,साथ ही जमीन को नगर निगम एरिया से बाहर दर्शाया गया था ,जिसकी शिकायत आदित्य शर्मा द्वारा जिलाधिकारी को की गई थी, शौर्य गाथा द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार की टीम ने मौके पर जांच करके लाखों की पेनल्टी लगाइ है, हरिद्वार तहसील के चर्चित वकील द्वारा विभाग से तथ्यों को छुपा कर इस पूरे खेल को खेला गया था।