मेरे बार बार अपमान से कॉग्रेस पार्टी अगर हो मजबूत,तो मुझे बर्दाश्त—किशोर उपाघ्याय,आप भी सुनिए,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार पहुंचे प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस पार्टी में चरम पर चल रही गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि मैंने कई बार कोशिश की थी लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि जिस समय हमें जनता के बीच में रहना चाहिए था जब पूरे देश में लाखो लोग सड़कों पर थे उसमें कोई नेता उनके बीच में नहीं था ,उन्होंने कहा है कि इस समय हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे विश्व में नेतृत्व का अकाल है खाली में हिंदुस्तान की बात नहीं कर रहा हूं , आज सबसे ज्यादा परेशानी कुशल नेतृत्व की है। चीन , अमेरिका के साथ पूरे विश्व में नेतृत्व का अकाल पड़ गया है उन्होंने कहा कि मैंने कोशिश की थी कि हम सब एक साथ बैठे लेकिन उसके कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए,
हरिद्वार में एक कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे किशोर उपाध्याय ने कहा कि मैंने कोरोना काल मे प्रदेश में 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बात की सबका कहना था कि आप 4 लोगों को इस समय एक साथ बैठना चाहिए ,लोग बीजेपी से बहुत नाराज हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा जो फर्ज कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते हैं मैं उसे कर रहा हूं और जितना हो सकेगा जनता विरोधी ताकतों को रोकने का काम करता रहूंगा , साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कई बार हाथ जोड़कर कहा है कि किशोर उपाध्याय का अपमान करके अगर कांग्रेस पार्टी मजबूत होती है तो मुझे यह भी बर्दाश्त है, मैंने 12 ,13 बार अपनी उपेक्षा झेली है बावजूद उसके मैं कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहूंगा,