हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग के संयोजन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की और केक काटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायू की कामना की। इस अवसर पर डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर है। हिंदू हितों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश बन रहा है। प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा एवं जिला अध्यक्ष पंडित परमिंदर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिंदूओं के संरक्षण संवर्द्धन में भरसक प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर होने से महिलाएं और युवतियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर सुमित, विक्की, अंश मल्होत्रा, मोतीराम, अजय, अंकित, आकाश, अंशु शर्मा, अरविन्द, अनिल आदि शामिल रहे।