जीत के बाद काजी समर्थकों द्वारा निकाले गए जुलूस में जमकर हुआ पथराव, वीडियो वायरल…
हरिद्वार / मंगलौर। मंगलौर कस्बे में जीत के बाद निकाले गए कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के जुलूस के दौरान लोगों के घरों पर जमकर पथराव किया गया, यही नहीं समर्थकों ने पुलिस को घेरकर जमकर धक्का मुक्की भी की। इस दौरान पुलिस लोगों के सामने शांति व्यवस्था बनाने के लिए हाथ जोड़कर अपील करती हुई नजर आ रही है।
काजी भी लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भीड़ हंगामा करने से बाज नहीं आ रही है घरों पर फेंके गए पत्थरों को लेकर महिलाएं थाने भी पहुंची हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पुलिस का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।