कांग्रेस की यात्रा में हरीश रावत ने लगाए जय-जय सीताराम के नारे, देखें वीडियो…

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत हरिद्वार पहुंचकर कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। हरिद्वार में आर्य नगर चौक से जटवाड़ा पुल तक निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। हरीश रावत के राजनीतिक संन्यास को लेकर हो रही चर्चा पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि वे एक कर्म योगी सन्यासी हैं और हमेशा जनता के काम में लगे रहते हैं। वहीं गैरसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड और किसानों के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को विधानसभा सत्र के दौरान गिरने जा रहा है।

यात्रा में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, मनोज सैनी, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान, ठाकुर रतन सिंह, नईम कुरेशी, संतोष चौहान, बीना कपूर, मुरली मनोहर, मकबूल कुरेशी, तेलूराम प्रधान, जगत सिंह रावत, यशवंत सैनी, ओम पहलवान, तरुण व्यास, कैश खुराना, तुषार कपिल, सुमन अग्रवाल, तेजस्वी गुप्ता, पार्वती नेगी, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, अंजू मिश्रा, शशि झा, अंजू द्विवेदी, किरण सिंह, बी.एस. तेजियान, हिमांशु बहुगुणा, समर्थ गर्ग, उदयवीर सिंह, फुरकान अली सोम त्यागी, अमन गर्ग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!