हरिद्वार पुलिस ने एलपीजी गैस की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, 11 गैस सिलेंडरों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / रुड़की। जनपद में अवैध गतिविधियों/असामाजिक तत्व पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा शनिवार को झिलमिल ढाबे के पास हाईवे पर अवैध रूप से एलपीजी गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 02 व्यक्तियों को धर दबोचा। मौके पर खाद्य आपूर्ती विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कर मौके से 11 एलपीजी सिलेंडर और गैस निकालने के लिये उपयोग में लायी नोजल व पाइप तथा एक मारुति सुजुकी स्टीम कार को बरामद की गयी।
बरामदगी…
1- 11 एलपीजी सिलेंडर।
2- नोजल, पाईप।
2- मारुति सुजुकी स्टीम कार।
गिरफ्तार अभियुक्त…
1- सुखबीर पुत्र खिछु सिंह, निवासी पिसावा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उ.प्र.
2- साकीब पुत्र अजमेरी, निवासी सलेमपुर थाना जानसट जिला हाथरस उ.प्र.
पुलिस टीम…
1- उ.नि. नितिन बिष्ट।
2- कानि. प्रदीप भण्डारी।
3- कानि. अनिल शर्मा।