हरिद्वार नागरिक मंच और जैन समाज ने किया पेशवाई का भव्य स्वागत
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार ।। श्री जूना अखाड़ा अग्नि और किन्नर अखाड़ा की गुरुवार को निकाली गई पेशवाई का रेलवे रोड ज्वालापुर स्थित जैन पैट्रोल पंप के बाहर हरिद्वार नागरिक मंच और जैन समाज हरिद्वार की ओर से भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान पेशवाई में शामिल नागा सन्यासियों और संत गणों पर पुष्प वर्षा भी की गई । जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और अंतरराष्ट्रीय संरक्षक स्वामी हरिगिरि महाराज को उनके फोटो युक्त स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया गया।
मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार तथा कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। संतो ने आयोजकों को साधुवाद प्रदान किया,
इस दौरान हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, संरक्षक प्रोफेसर पीएस चौहान, अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, महामंत्री राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, महेश धीमान, शिव कुमार चौहान, मेला चेयरमैन देवेंद्र शर्मा, जगदीश विरमानी समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे जबकि जैन समाज की ओर से अध्यक्ष निर्मल जैन बालेश जैन, विजय जैन, अजय जैन, संदीप जैन, केशव जैन, सिद्धार्थ जैन, अंशुल जैन, विपिन जैन, समर्थ जैन, अभिषेक जैन, चिराग जैन, विवेक जैन, संतोष जैन, अरुण जैन, सुरेश जैन, पारुल जैन, नितिका जैन समेत जैन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने पेशवाई में शामिल संतों का अभिनंदन करते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया।