मौज कर दी। कुत्तों का शिकार करने पहुंचे गुलदार का पालतू कुत्तों ने कर दिया शिकार, गुलदार की जान आई आफत में, देखें वीडियो…
हरिद्वार / बहादराबाद। हरिद्वार में कुत्ते को निवाला बनाने के लिए डेरी फार्म में घुसा एक गुलदार खुद ही मुसीबत में फंस गया। शनिवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर गांव में बने एक डेरी फार्म में जंगल से निकलकर एक गुलदार आ घुसा। गुलदार डेरी फार्म में मौजूद कुत्ते और अन्य मवेशियों को निवाला बनाने के लिए पहुंचा था लेकिन डेरी फार्म में मौजूद रोट व्हीलर और जर्मन शेफर्ड नस्ल के दो कुत्तों ने गुलदार का जमकर मुकाबला किया और गुलदार को कमरे के एक कोने में कैद कर दिया। फार्म में गुलदार के होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सुबह करीब 4 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि कुत्तों के साथ झड़प में गुलदार जख्मी हुआ है। उसका इलाज करने के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई थी। किसान अपने खेतों में जाने से घबरा रहे थे।