पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन…

हरिद्वार। शिक्षा एवं विद्या के दिव्य तीर्थ पतंजलि विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में शिक्षक दिवस का पावन पर्व मनाया गया। वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्यों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन, डॉ. कलाम, स्वामी विवेकानंद साहित पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के द्वारा दी गई विभिन्न शिक्षाओं को जीवन में धारण कर संकल्प लिया गया तथा आचार्यों को उनके शिक्षण व अनुसंधान कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।

विज्ञान संकाय के प्रो.वी.के. कटियार ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के सद्विचारों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने जीवन में गुरु महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। संकायाध्यक्ष (शोध) डॉ. मनोज पटैरिया ने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी की राष्ट्रीय व वैश्विक परिदृश्य में महत्ता पर अपना संबोधन दिया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रमुख व युवा संन्यासी स्वामी परमार्थदेव ने अखण्ड, प्रचण्ड पुरूषार्थ को सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला श्रेष्ठ साधन बताया। उन्होंने जीवन में श्रेष्ठ गुरु की जीवनचर्या को पढ़ने एवं धारण करने हेतु संकल्प दिलाया।


भारत के कई विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में योगदान दे चुके प्रो.के.एन.एस. यादव जी ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए श्रेष्ठ शिक्षक बनकर आत्म उन्नति व राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देने हेतु सभी शिक्षकों को प्रेरणा प्रदान की।
इस मौके पर योग विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो.ओम एन तिवारी, प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के अध्यक्ष डॉ. तोरन सिंह, परीक्षा प्रमुख डॉ. अरविन्द, छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डॉ. बिपिन कुमार दूबे, योग विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारीगण, शोधार्थीगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
इस मौके पर अवसर पर विभिन्न संकाय के छात्रा/छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तृति दी गई। समारोह का संचालन डॉ. निवेदिता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!