गौमाता के संरक्षण संवर्द्धन के प्रभावी कदम उठाएं सरकारें -स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद।
हरिद्वार। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि सरकारों को गाय के संरक्षण संवर्द्धन के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गौमाता के संरक्षण संवर्द्धन में सरकारों को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। पूरे देश में गौहत्या तत्काल बंद की जाए, गाय पूज्यनीय है। समस्त देवी-देवता गाय के शरीर में निवास करते हैं। उन्होंने देश की जनता से भी अपील की कि ऐसे प्रत्याशियों को चुने जो गौहत्या पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने में सक्षम हों। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार को विशेष प्रबंध करने चाहिए। राज्य की बड़ी आय का स्रोत चारधाम यात्रा है। देश दुनिया से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं। राज्य की सरकार को चारधाम यात्रियों को भरपूर सहयोग प्रदान करना चाहिए। जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण शंकराचार्य के नाम पर नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार मांग की जा रही है लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ही शंकराचार्य ने समाधि ली थी ऐसे में सरकार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम शंकराचार्य एयरपोर्ट कर उन्हें सम्मान देना चाहिए। इस दौरान श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गौहत्या बंद होनी चाहिए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की यह मांग गौमाता के जीवन को संरक्षित करने का काम करेगी।