आधी रात को कनखल की इस कॉलोनी में टहलते नज़र आए गजराज़, देखें वीडियो…
हरिद्वार / कनखल। हरिद्वार के कनखल स्थित जगजीतपुर के आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली हाथी लगातार आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के प्रति भी लोगों का गुस्सा है क्योंकि लगातार हाथियों का आने का सिलसिला लगा हुआ है। ताजा मामला सोमवार रात का है। जब एक बार फिर से रिहायशी कॉलोनी में एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी की चहलकदमी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जगजीतपुर राजा गार्डन स्थित एक स्कूल के पास कॉलोनी में जंगली हाथियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात भी यहां एक जंगली हाथी घूमता हुआ दिखाई दिया। कॉलोनी में हाथी के आने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है। हाथी के पीछे कुत्ते भी भौंकते हुए भागते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हाथी रोजाना देर रात को आता है और सुबह जल्दी कॉलोनी से निकलकर जंगल में चला जाता है। लगातार हाथी की चहलकदमी के कारण कॉलोनी के सभी लोगों में दहशत बनी हुई है। हाथियों का आने-जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए वन विभाग को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे कॉलोनी में हाथी ना आ सके और लोगों को किसी तरह की दहशत का सामना ना करना पड़े।