मेला अधिकारी दीपक रावत और मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कुम्भ मेले के सकुशल संपन्न की कामना को लेकर किया गंगा पूजन, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
कुम्भ मेला। कुम्भ नगरी हरिद्वार में आपसे कुंभ मेला 2021 की विधिवत शुरुआत हो गई है, मेला अधिकारी दीपक रावत और मेला आईजी संजय गुंज्याल ने मेले को सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया, अधिकारियों ने गंगा पूजन कर गंगा जी में दुग्ध अभिषेक भी किया, इस मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आज से कुम्भ मेला विधिवत शुरू हो गया है मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर आज उनके द्वारा गंगा पूजन किया गया है, इस मौके पर मेला पुलिस के अधिकारी और मेला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।