पत्रकारिता के बदलते परिवेश को लेकर आयोजित की गई गोष्ठी…

ऋषिकेश। उत्तराखंड के उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज की पत्रकारिता पिछले एक दशक में काफी बदल गई है, अगर हम सतर्क और जागरूक नहीं हुए तो पत्रकारिता क्षेत्र में बढ़ती भीड़ बना देगी। जिससे बचने के लिए अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए स्वयं सतर्क रहने की जरुरत है।

यह विचार शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा प्रेस क्लब ऋषिकेश में वर्तमान पत्रकारिता और बदलते परिवेश को लेकर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के डिप्टी आयुक्त सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते पत्रकारों की भीड़ में जिस तरह का माहौल बना है।

उसमें हमें अपने आप में अवलोकन करने की अपेक्षा स्वयं मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता है। जिसके अंतर्गत पत्रकारों को अपनी लेखनी में के माध्यम से किसी भी चीज को लिखते समय यह ध्यान देना होगा कि वह किसी के ऊपर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करने से बचें, जिस पत्रकार द्वारा लिखे गए किसी भी शब्द पर कोई आपत्ति न कर सके। हमें किसी की आलोचना करने का अधिकार नहीं है आलोचना ही पत्रकारिता में गिरावट लाने का कार्य करती है। उनका कहना था कि यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है।

इस अवसर पर हरीश तिवारी, मनोहर काला, विक्रम सिंह, मनोज रौतेला, सुदीप पंच भैया, राव शहजाद, पंकज कौशल, गणेश रयाल, रणवीर सिंह, आलोक पंवार, राव राशीद, मनीष अग्रवाल सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!