हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिसकर्मी को घायल कर फरार हुए बदमाश, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। बदमाश पुलिसकर्मी को घायल कर अपने साथियों को छुड़ाकर फरार हो गए हैं, घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
रानीपुर पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम चेतक पुलिसकर्मी प्रीतपाल और विजयपाल गश्त पर थे, तभी शिवालिक नगर के जे. सलेक्टर के पास उन्हें कार में दो संदिग्ध दिखाई दिए पुलिसकर्मी दोनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाने लगे, तभी पीछे से आए 02 बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी की आंख में गहरी चोट आई है, पुलिस कर्मियों को लहूलुहान करने के बाद बदमाश अपने साथियों को छुड़ाकर फरार हो गए हैं। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।