श्यामपुर / लालढांग। जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे देवेंद्र नेगी देवू का कारवां बढ़ता जा रहा है। अनानास चुनाव चिन्ह के प्रत्याशी देवेंद्र नेगी को गांव की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस सीट पर पर्वतीय मतदाता चुनाव परिणाम अपने पक्ष में लालायित हैं, हालांकि ये सब जनता जनार्दन को तय करना है। इस सीट में पर्वतीय वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
26 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएंगे। मतदाताओं ने किसे अपना नेता चुना है, उसका परिणाम भी दो दिन यानी 28 सितंबर को आ जायेगा। गाजी वाली ग्राम पंचायत में कुल 07 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। जाहिर है कि इनमें से किसी एक के सर ही जीत का सेहरा सजेगा। लेकिन कोई भी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहा है। वहीं बात करें युवा और शिक्षित देवेंद्र नेगी का, तो ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों देबू का कारवां बढ़ता जा रहा है। गाजीवाली के बुजुर्ग से लेकर महिलाएं और युवा देवेंद्र को प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाने का भरसक प्रयास कर रहें हैं। जानकार मानते हैं कि अन्य चुनावो की अपेक्षा यह चुनाव काफी हद तक जातीय समीकरण पर आधारित हैं। इस चुनाव में सामान्य सीट आने से पर्वतीय समाज के कुल 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। राज्य गठन के बाद से ही इस पंचायत चुनाव में पर्वतीय मूल के लोगों का ग्राम प्रधान बनने का मिथक टूट सकता है। इस पंचायत में कुल 2714 मतदाता हैं, जिसमें पर्वतीय मतदाताओं की संख्या करी 1150, पाल समाज के पांच सौ, गुर्जर समाज के 485, एससी 190 ओर अन्य मतदाताओं की संख्या 479 है। ऐसे में अगर पर्वतीय मतदाताओं का ध्रुवीकरण नहीं हुआ तो इस बार भाई इतिहास बदल पर्वतीय समाज के प्रत्याशी को प्रधान पद पर विजय दिला सकते हैं। हालांकि जीत का सेहरा किसके सिर पर सस्ता है यह मतदाताओं पर निर्भर करता है।