अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर किया दीपदान, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोंजन में संतों एवं अखाड़े के विद्यार्थियों ने परशुराम घाट पर गंगा में दीपदान कर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लिया।
इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधार तिलक का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। शहीद चंद्रशेखर आजाद व बालगंगाधार राष्ट्र प्रेम, वीरता और साहस की अद्वितीय मिसाल थे। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा में योगदान करना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में तमाम शहीदों के गांव व शहरों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाए।
दीपदान करने वालों में स्वामी ललितानंद महाराज, रविकांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, भागवताचार्य पवन शास्त्री, नारायण शर्मा, मिनी गिरी, अश्वनी सैनी, विष्णु शर्मा, विष्णु भारद्वाज, पंडित शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, सोनू अरोड़ा, सुमित चावला आदि शामिल रहे।