सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध मजार पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में लैंड जेहाद के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। यहां बहादराबाद क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई दो अवैध मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कराया। प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध धार्मिक कब्जों की बात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध धार्मिक कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कई सरकारी जमीनों पर हुए धार्मिक अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने यूपी सिंचाई विभाग की पुरानी बिल्डिंग में पिछले 10-12 सालों में बनाई गई दो मजारों को ध्वस्त कराया। इस जगह पर मजारों की आड़ में पिछले कुछ सालों से धार्मिक गतिविधियां कर कब्जा किया गया था। मामले में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है लिहाजा एसडीएम ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी जवाब तलब किया है।