अवैध खनन के बाद अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन का शिकंजा, जिला अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, जानिए…
हरिद्वार। जिले में अवैध खनन करके किया जा रहे अवैध भंडारण की शिकायतों पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम और खनन अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी स्टोन क्रशर के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी किए जा रहे अवैध भंडारण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों द्वारा रोशनाबाद, सिडकुल सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से भंडारण किया हुआ है जिससे राजस्व हानि के साथ-साथ लगातार दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी और खनन अधिकारी को इन अवैध भंडारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।