आंदोलनकारी आरक्षण पर राज्यपाल द्वारा मोहर लगाए जाने का धीरेंद्र प्रताप ने किया स्वागत…

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने आज उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी के 10 फ़ीसदी आरक्षण के प्रस्ताव पर मोहर लगाए जाने का जोरदार स्वागत किया है ।
उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि देर आयद दुरुस्त आयद।
उन्होंने कहा कि यह बिल अश्रसे से राजनिवास में पड़ा हुआ था और इसमें काफी देर लगी इससे राज्य आंदोलनकारी में भारी आक्रोश था।
उन्होंने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था क्योंकि सन 2016 में जब राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की अध्यक्ष थे उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को समझकर इस बिल को विधानसभा में गैरसेण में पास करवाया था।

उन्होंने कहा कि इससे राज्य आंदोलनकारी की जीत हुई है जो अरसे से इस मामले को लेकर सड़कों पर थे उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य आंदोलनकारी की पेंशन राज्य आंदोलनकारी की भू-कानून को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई और चिन्हीकरण व अन्य सवालों को लेकर भी चल रहे संघर्ष में आंदोलनकारी की जीत होगी और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति भी इस मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाई जाने पर आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा भी विधानसभा में इन सवालों को लेकर निरंतर लड़ी जा रही लड़ाई को याद करते हुए कांग्रेस के चारों नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है‌।
इसके अलावा उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य के तमाम 13 जिलों में राज्य आंदोलनकारी द्वारा सड़कों पर आकर संघर्ष किए जाने पर उनकी जीत पर भी बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!