देववाणी परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड की गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को देववाणी परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड संस्कृति निदेशालय देहरादून के सहयोग से उत्तराखंड की संस्कृति पर इलाइट पब्लिक स्कूल गौलापार मैदान में उत्तराखंड की गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रातः 9:00 शाम 4:00 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक ईश्वर सुयाल ने बताया कि आज कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 12 संस्कृति दलों ने भाग लिया और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट ने सभी संस्कृति प्रेमियों, संस्कृति दलों को सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार इंपीरियल पब्लिक स्कूल गौलापार के संस्कृति दल और इलाइट पब्लिक स्कूल गौलापार संस्कृति दल को संयुक्त रूप से दिया गया, जिनको 5100 र. नगद शिल्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, द्वितीय पुरस्कार हेरिटेज संस्कृति दल हर किशनपुर को 2100 रू. नगद, शिल्ड, प्रमाण पत्र दिया गया तृतीय पुरस्कार जीडीजेएम स्कूल को 1100 रू. प्रमाण पत्र दिया गया। हीरा कुमार गौलापार पर्वत विद्यालय आदि 08 संस्कृति दलों 60 संस्कृति प्रेमियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति अजर अमर है यहां देवभूमि है और यहां देवताओं का निवास कण-कण में है, यहां की संस्कृति सभ्यता सादगी इमानदारी हम सब पहाड़ियों की पहचान है, हमें गर्व है अपनी संस्कृति सभ्यता पर और आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य संस्था कर रही है जो सराहनीय कार्य है इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से हमारे युवाओं को मौका मिलेगा अपनी संस्कृति को जानने पहचानने का। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी संस्कृति गढ़वाली संस्कृति हमारे पारंपरिक पकवान व्यंजन हमारे वादक ढोलक, हुड़का हमारी नंदा राज यात्रा से लेकर कुंभ तक पूरे विश्व के लोग देखते हैं, उत्तराखंड में चारधाम। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को पूरे विश्व में लोग पसंद कर रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता दीप कोश्यारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें अपने संस्कृति को जानने पहचानने का सुंदर अवसर प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि यहां पर तमाम अलग-अलग स्थानों के लोग आए हुए हैं लेकिन सब अपनी संस्कृति में एक हैं ऐसे सुंदर आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा मुकेश बेलवाल, भाजपा नेता ललित आर्य, पूर्ण भगत, मुकेश परगई, गुड्डू मिश्रा, दीपक चौसाली, ईश्वर सुयाल, कल्पना सामंत, उमेश सिंह, सुमन, निर्मला बिष्ट, राधा, करण सिंह गंगोला, बसंत सनवाल, लता, सुयाल, पान सिंह मेवाड़ी, पान सिंह ऐरी, मुकेश आर्य, गीता चुफाल, दीपा कष्टि, चंद्रकला, ममता जोशी, निहारिका वर्मा, यू.डी. जोशी, के.सी. खंडवाल, सुधांशु राणा आदि उपस्थित रहे।