सराहनीय। “टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन” के प्रयास से एक और बालिका चली स्कूल की ओर…
हरिद्वार। एक और बालिका चली स्कूल की ओर। गरीब परिवार की यह बालिका अपनी गरीब मां के साथ रहती है, बालिका के पिता की इसके बचपन में ही मृत्यु हो गई थी तथा माता इतना अधिक गरीब एवं शारीरिक रूप से बीमार हैं कि घर परिवार का खर्च उठाने में असमर्थ हैं और बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी बमुश्किल कर पाती थी। जिस कारण बालिका की उम्र लगभग 10 वर्ष हो गई है किंतु उसकी माता आज तक भी उसे किसी स्कूल में दाखिला नहीं दिला सकी थी। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान की उत्तराखण्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि मैं मन से चाहती थी कि मैं इस बच्ची को स्कूल तक पहुंचा सकूं, मेरा लगभग 06 माह से यह प्रयास चल रहा था जो अब जाकर पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि अविनाश भदौरिया जी का धन्यवाद जिनके सहयोग द्वारा मैं आज बालिका को छात्रावास में पहुंचा सकी हूं। जहां उसके रहने, खाने व शिक्षा की उचित रूप से व्यवस्था हो सकेगी तथा 12th तक के लिए बालिका की शिक्षा सुरक्षित हो गई है। डॉ. मनु शिवपुरी ने ईश्वर से बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर “टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन” से इंजीनियर अर्क शर्मा, मधुरमोहन शर्मा, संजीव बालियान, अधिवक्ता पुनीत कंसल, आकाश भारद्वाज एवम् दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित रहे।