कड़ाके की ठंड में शहर कोतवाली पुलिस ने हर की पौड़ी क्षेत्र पर अलाव की व्यवस्था, श्रद्धालु बोले थैंक्यू पुलिस
हरिद्वार- उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ने के कारण अलाव ही लोगों के लिए सहारा बना हुआ है। हरिद्वार में नगर कोतवाली इंचार्ज भावना कंथोला द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, जो यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत दे रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा रोजाना शाम के वक्त यहां अलाव जलाया जा रहा है। जिसमें गंगा आरती के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां आग के पास खड़े होकर सर्दी को दूर भगा रहे हैं। गंगा का किनारा होने के कारण यहां ठंड का ज्यादा असर होता है। यहां पहुंच कर आग से सेकने वाले श्रद्धालु भी पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए थैंक्यू पुलिस बोल रहे है ।