खेलते समय ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार देर रात कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 16 साल का मासूम बुरी तरह से झुलस गया, गंभीर हालत में उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दे दी गई है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विष्णुलोक कॉलोनी में रहने वाले हरि का 16 साल का बेटा विकास रात करीब 9:30 बजे घर के बाहर ही खेल रहा था इसी दौरान वह मोहल्ले में ही लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। विकास को करंट लगने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया जैसे ही यह खबर मोहल्ले में फैली तो वहां अफरा-तफरी मच गई। तत्काल मोहल्ले के लोग विकास को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। विकास ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। चिकित्सकों ने परिजनों को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है लेकिन परिजन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम ना कराने की बात पर अड़े हुए हैं। कोतवाली रानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।