देवस्थानम बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ततीरथ सिंह रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 नई मंदिरों को बोर्ड से मुक्त कर दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाएगा, मुख्यमंत्री आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शामिल हुए थे, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में संतो को भूमि आवंटित की जाएगी और अगले कुंभ मेले के लिए संतो को अभी से भूमि देने के लिए चिन्हित की जाएगा, उन्होंने संतो और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे और कोविड-19 के नियमों का पालन अवश्य करें ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहें समाज स्वस्थ रहें लोग स्वस्थ रहें, इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संतो ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
बाइट – तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री,