मुख्यमंत्री तीरथ सिहॅ रावत ने निरंजनी अखाडे पहुॅचकर सन्तो से लिया आर्शीवाद
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का निरंजनी अखाड़ा पहुंचने पर अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज सचिव महंत राम रतन गिरी महाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर मुख्यमंत्री कहा कि साधु-संतों की भावनाओं का कुंभ को देखते हुए पूर्ण सम्मान किया जाएगा ।कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा।
निरंजनी अखाड़े की अष्ट कौशल महन्त और सचिव महन्त रविंद्र पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम संतों का दिल जीत लिया है उन्होंने पहले शाही स्नान में हर की पैड़ी पर आकर जिस तरह संतों का स्वागत किया और आज अखाड़े में आकर संतों का सम्मान बढ़ाया और मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कुंभ में आम श्रद्धालुओं के लिए जिस तरह से आने जाने की सुविधा प्रदान की है उससे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कुंभ मेला दिव्य और भव्य बनेगाबनेगा निरंजनी अखाड़ा पहुंचने पर उनका राज्यमंत्री दर्जा धारी संजय सहगल पूर्व मेयर मनोज गर्ग और पंकज सहगल ने जोरदार स्वागत किया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कुंभ मेला सकुशल और दीपिका के साथ संपन्न होगा निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों ने उन्हें मनसा देवी की मूर्ति और शॉल भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया और खुशी मनाई