कांग्रेस की बात पर जनता को भरोसा नहीं, टीवी इंटरव्यू में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने News18 चैनल को दिए इंटरव्यू में यूसीसी से लेकर जनसंख्या कानून, बुलडोजर एक्शन और हल्द्वानी हिंसा पर खुलकर बेबाक राय दी। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटो पर बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है, और इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीनियर पत्रकार अमिश देवगन से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की बात पर अब जनता को भरोसा नहीं है। कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया। कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ है, क्योंकि कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर किसी को भरोसा नहीं है। कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने समय में कोई काम नहीं किया। सीएम धामी ने अमिश देवगन से कहा कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा और सब भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं, या फिर बेल पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। शांत देवभूमि में अशांति फैलाने का काम किया गया। हल्द्वानी हिंसा में कानून अपने हाथ में लिया गया, लेकिन इसके बाद हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई हुई। उत्तराखंड में दंगों की कोई जगह नहीं है। सीएम धामी ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा सुनियोजित तरीके से की गई थी और हल्द्वानी हिंसा एक बड़ा षडयंत्र थी। सीएम ने कहा कि देवभूमि को बदनाम करने की साजिश थी। सीएम धामी ने आगे कहा कि यूसीसी हमारा संकल्प रहा है, संविधान में भी यूसीसी का प्रावधान किया गया है। जनता से यूसीसी को लेकर किया गया वादा हमने पूरा किया। सीएम ने कहा कि यूसीसी को जनता का समर्थन हासिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी की गंगोत्री उत्तराखंड से निकली है। मुख्यमंत्री धामी ने जनसंख्या कानून पर भी अपनी बेबाक राय दी। सीएम धामी ने News18 मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन से कहा कि प्रदेश के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे। देवभूमि का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिए हर जरूरी काम करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि को प्रयोगशाला कहना गलत है, ये देवभूमि वीरों की भूमि है। हर घर से यहां कोई ना कोई सेना में है। ये गंगा यमुना और चारधाम का प्रदेश है।
सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर राजनीति हो रही है। अग्निवीर स्कीम लंबे भविष्य को लेकर लाई गई है। अग्निवीर पर विपक्ष लोगों को भड़का रहा है। सैनिकों के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया, जबकि मोदी जी के समय में सैनिकों का मनोबल बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश, निराश है, और पूरा देश मोदी जी के साथ चल पड़ा है। मोदी जी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और अब तो विपक्ष भी मोदी जी के कामों की तारीफ करता है, विदेशों में पीएम मोदी की तारीफ होती है।