श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा का शताब्दी समारोह श्री अष्टोत्तरी शतचंडी पाठ एवं महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न…
हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली का शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय श्री अष्टोत्तरी शतचंडी पाठ एवं महायज्ञ का विधि विधान के साथ के सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला में समापन हो गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गंगा सप्तमी के दिन गंगा पूजन से शुरू हुई थी और यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुई इस अवसर पर सभा के द्वारा प्रकाशित विशेष पुस्तिका सनातन संवर्धिनी का विमोचन श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के कर कमलों के द्वारा हुआ उसी का विमोचन समारोह की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने की इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पूरे देश में अध्यात्म के साथ-साथ शिक्षा का भी प्रचार प्रसार कर रही है और सभा के द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों में स्कूल कॉलेज महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं जिनमें भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि सभा का अपना एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है इस सभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय जी और उनके एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने की थी और सभा का 100 साल का सफर ऐतिहासिक और स्वर्णिम रहा है उन्होंने सभा की उज्जवल भविष्य की कामना की सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देशबंधु ने कहा कि सभा के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ अष्टोत्तरी शतचंडी यज्ञ के साथ-साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ और गंगा आरती के साथ शुरू किया गया और पूरे देश में साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सभा द्वारा संचालित देशभर के सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।डॉ. देशबंधु ने बताया कि अगले साल फरवरी में सभा का समापन समारोह व्यापक स्तर पर हरिद्वार में मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्र के विभाजन के वक्त सभा ने देश के विभिन्न प्रांतों में विस्थापितों की शिक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे और यह सब कार्य चार मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी के निर्देशन में हुआ था।
कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु कार्यकारी, अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी, हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महामंत्री गुरदीप शर्मा, डॉ. नंदकिशोर, डी.आर. मदान, डॉक्टर श्रीमती भारती बंधु, लक्ष्मी सिंह, राधिका नागरथ, सुरेश चंद्र गुप्ता, सुभाष शर्मा ,अरुण शर्मा, श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, सुनील दत्त पांडेय, विनोद सैनी, मनोज खन्ना, राजीव पंत, गोपाल दत्त जोशी, गोविंद आदि उपस्थित रहे।