मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सर्वे करने वाले न्यूज़ चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। हरिद्वार कोर्ट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सर्वे करने वाले न्यूज़ चैनल एबीपी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है ।जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता ने चैनल को कानूनी नोटिस भेजकर सर्वे को लेकर दिखाएगी खबर का खंडन करने और प्रदेश की जनता से माफी मांगने की बात कही गई थी। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी ना तो चैनल द्वारा उस खबर का खंडन किया गया है और ना ही प्रदेश की जनता से माफी मांगी गई है। अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने इस मामले को लेकर कोर्ट में परिवाद दर्ज कर दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख नियत की है ।
बता दें कि पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ चैनल द्वारा एक खबर चलाई गई थी जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सबसे कम लोकप्रिय मुख्यमंत्री दिखाया था। जिसके बाद अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने उक्त चैनल को कानूनी नोटिस भेजकर इस फर्जी खबर का खंडन करने एवं प्रदेश की जनता से माफी मांगने की बात कही गई थी । नोटिस में सर्वे का क्या आधार था जिसमें मुख्यमंत्री को सबसे खराब बताया गया और सर्वे के क्या-क्या आधार था जिसमें अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बहुत ही बढ़िया बताया गया इस आधार पर यह मुकदमा दायर किया।