हरिद्वार में रेलिंग तोड़कर गंगा पुल पर अटकी बस, यात्रियों की सांसे थमी, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ा हादसा टल गया है हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल परिवहन की बस वीआईपी घाट के सामने पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गई। बस के लटक जाने से यात्रियों की सांसे अटक गई, सूचना मिलने पर तुरंत सीपीयू के जवानों ने पहुंच कर क्रेन के माध्यम से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिस जगह पर यह हादसा हुआ उस पुल से नीचे गंगा बह रही थी, बस यदि गंगा में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया है।