ब्राह्मण महाकुंभ ब्राह्मण समाज के हितों में ऐतिहासिक सिद्ध होगा -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। रविवार को पंतद्वीप पार्किंग में होने जा रहे ब्रह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में हनुमान जी का पूजन एवं ध्वज पूजन कर यात्रा को प्रारंभ किया गया।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण महाकुंभ रविवार को पंतदीप में आयोजित किया जा रहा है। देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग अपने अपने हितों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार ब्राह्मण समाज के अधिकारों के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान करें। राजनीति में ब्राह्मण समाज की हिस्सेदारी भी प्रमुखता से दी जानी चाहिए। ब्राह्मण समाज लगातार समाज को धार्मिक क्रियाकलापों से अवगत कराता है। पंडित अधीर कौशिक ने युवा पीढ़ी से भी आह्वान करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। रविवार को होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाएं। यह जनचेतना ध्वज यात्रा अवश्य ही ब्राह्मण समाज को जागरूक करेगी।
पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज देश की तरक्की में अपना योगदान देता चला आ रहा है। एकता अखंडता को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे। ब्राह्मणों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर राजेश्वर दास, सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, शिवशंकर तिवारी, जितेंद्र कुमार शर्मा, सोमदत्त शर्मा, आचार्य गिरीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।