जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि कल 24 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105वें संस्करण को प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से मनाया जाए एवं अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर निवास करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाए।
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर संपन्न हो और बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा उनके जीवन पर गोष्ठी आयोजित कर चर्चा की जाए।
26 सितंबर से 08 अक्टूबर तक प्रत्येक बूथ पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा बूथ सशक्तिकरण के अंतर्गत मंडल प्रवासी मंडल में प्रवास कर बूथ पर किए जाने वाले अनिवार्य कार्यक्रमों को पूरा करआएंगे एवं इस दौरान सभी पदाधिकारी जनता के बीच जाकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सभी को कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि जब प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के महत्वपूर्ण पदाधिकारीयो को इस कार्यक्रम में लगाया है तो हमें विषय की गंभीरता को समझते हुए काम करना चाहिए।
हम सभी मिलकर पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे एवं आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। इन कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु विधानसभा प्रवासी हरिद्वार शैलेंद्र बिष्ट, विधानसभा रानीपुर संदीप गोयल, विधानसभा ज्वालापुर लव शर्मा, विधानसभा लक्सर आशु चौधरी की एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा आशुतोष शर्मा की जिम्मेदारी के साथ-साथ मंडलों पर मंडल प्रवासी मध्य हरिद्वार ओमप्रकाश जमदग्नि, सप्तर्षि मंडल अनु कक्कड़, कनखल मंडल योगेश चौहान, चौक बाजार रीता चमोली, शिवालिक नगर संजय सहगल, बहादराबाद अभिनंदन गुप्ता, ज्वालापुर पूर्वी डॉ. जयपाल सिंह चौहान, ज्वालापुर पश्चिम राकेश राजपूत, बुग्गावाला मंडल सुशील चौहान, लक्सर नगर मंडल जय भगवान सैनी, लक्सर ग्रामीण मंडल विकास तिवारी, हरिद्वार ग्रामीण उत्तर दीपांशु विद्यार्थी, हरिद्वार ग्रामीण दक्षिण महेंद्र धीमान, लालढांग मंडल मनोज गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण नायर, हीरा बिष्ट, प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, पवन राठौड़, अमित राज, मोहित शर्मा, रीता सैनी, सचिन बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!