भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबेन को दी श्रद्धांजलि…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर स्थित घाट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता हीराबेन के स्वर्गवासी होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रख मां गंगा के चरणो में दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें जिले भर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन कर रहे हैं उसी तरह उन्होंने एक पुत्र होने के नाते अपने फर्ज का बखूबी निर्वाह करते हुए अपने पुत्र धर्म का पालन किया है। देश के प्रधान सेवक होते भी अनेक जिम्मेदारियों के बीच भी समय-समय पर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेना कभी नहीं भूले, उनका अपनी मां के प्रति प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। इस दु:ख की घड़ी में हम सभी देशवासी अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं एवं मां गंगा से दिवंगत आत्मा की शांति एवं चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। आज अपने पुत्र होने का फर्ज निभाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधर्म का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से पश्चिम बंगाल की विकास योजनाओं हेतु कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देते हुए देश की सातवीं एवं बंगाल को प्रथम वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने कहा कि जिस धरती से वंदे मातरम का उद्घोष हुआ था प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन यहीं से चलाई जा रही है यह आत्मनिर्भर भारत की मूल भावना को प्रतिपादित करती है, यह वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को विभिन्न क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होगी इसके अलावा कोलकाता के तारातला मेट्रो लाइन, सीवर प्रोजेक्ट्स, वाटर एवं सैनिटेशन इंस्टिट्यूट आदि जनकल्याणकारी विकास योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया है।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, अमरीश सैनी, रजनी वर्मा, सचिन शर्मा, नकली सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अन्नू कक्कड़, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रीता चमोली, प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपिका राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डॉ नीरज पंत, दीपांशु विद्यार्थी, डॉ. विशाल गर्ग, नितिन चौहान, अनिल अरोड़ा, जगजीवन राम, जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह, मन्नू रावत, पुनीत कुमार, अभिनव चौहान, पार्षद विपिन शर्मा, अनुज कुमार, अभिनव चौहान, कमल तनेजा, संजीव कुमार, विक्रम भुल्लर, तरुण नैयर, उमेश पाठक, सतविंदर, मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, राजकुमार अरोड़ा, विनीत जोली, नेता प्रतिपक्ष पार्षद दल सुनील गुड्डू, सचिन बेनीवाल, बिंदरपाल, रेनू शर्मा, सुषमा चौहान, सरिता मिश्रा, नीतू वर्मा, विपिन चौहान, आशीष झा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।