भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, प्रदेश व देश की समृद्धि, सुख-शान्ति के लिये की प्रार्थना…
हरिद्वार। रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर मां गंगा से प्रदेश व देश की समृद्धि, सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना करते हुये आशीर्वाद प्राप्त किया।
मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा श्रीगंगा सभा के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किये। श्रीगंगा सभा कार्यालय परिसर पहुंचने पर जे.पी. नड्डा एवं अन्य महानुभावों का गंगाजली, अंगवस्त्रम भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती रेखा वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, उज्ज्वल पंडित, लव शर्मा, आशु चौधरी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।