बड़ी खबर। बिना बरसात के कनखल के इस क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात, सड़क हुई जलमग्न, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में आज सुबह बिना बरसात के बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल के सामने पानी की लाइन टूटने से सड़क जलमग्न हो गई है। जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है, सड़क पर पानी होने की वजह से बच्चों के कपड़े भी खराब हो गए, स्कूल जाने के लिए घर से निकले बच्चे बिना बरसात के बाढ़ जैसे हालात देखकर हैरान हो गए हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जल निगम विभाग की बड़ी लापरवाही है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है।