बड़ी खबर। चंद घंटों में पकड़ा गया हत्यारा, एसएसपी अजय सिंह ने दी जानकारी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। आज सुबह-सुबह (अब से कुछ घंटे पहले) हर की पैड़ी क्षेत्र हाथी पुल के नजदीक हुए “सनसनीखेज गोलीकांड में मुख्य अभियुक्त हर्षित चड्ढा की गिरफ्तारी हो चुकी है”; शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह कन्नू उर्फ करण निवासी कनखल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जानकारी मिली है कि हमलावर तीन थे, सभी कनखल क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसएसपी ने बताया कि मृतक पर भी करीब 10 मुकदमे थे, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही हत्या की वजह का खुलासा भी किया जाएगा।