बडी खबर। आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना कनखल मे दी गई तहरीर। जानिए मामला

सुमित यशकल्याण

 

हरिद्वार । जिला न्यायालय मे प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ट अधिवक्ता अरूण भौदोरिया ने थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज करने के लिए आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा जयेश एम लेले और डा राजन शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है।जिसके बाद डा लेले की मुश्किले बढ सकती है । अरूण भदौरिया का कहना है कि स्वामी रामदेव जी ने योग और आयुर्वेद को देश ​दुनिया मे नई पहचान दिलाई है । जिसकी वजह से बाबा रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण के देश विदेश मे मुझ सहित लाखो अनुयायी है। डा लेले और डा राजन शर्मा ने एक चेैनल की डिबेट मे बाबा रामदेव पर अनर्गल टिप्पणी की है जिसकी वजह से मुझ सहित बहुत लोगो की भावना आहत हुई है। उन्होने दोनो डाक्टरो के खिलाफ थाना कनखल मे तहरीर देकर एफआईएर दर्ज करने की मॉग की है ।

बतादे कि एडवोकेट अरूण भदौरिया इससे पहले भी बाबा रामदेव की गर्दन काटने वाले भडकाउ बयान देने वाले पंजाब बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिहॅ चौहान की खिलाफ भी थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज करा चुके है ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!