बड़ी खबर। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह का ज्वालापुर क्षेत्र में छापा, कार्यवाही जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र में मानकों का पालन ना कर मांस की दुकानें चलाने वालों के खिलाफ नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को छापेमारी की कार्रवाई की।
इस दौरान बकरा मार्केट ज्वालापुर की 05 दुकानों को बंद करा दिया गया, जबकि कई अन्य दुकानदार दुकानों के शटर गिरा कर भाग निकले। इससे पहले कस्सावान मोहल्ले में भी छापेमारी की कार्रवाई की गई, लेकिन छापे की आहट मिलते ही सभी दुकानदार दुकानें बंद कर चंपत हो गए।
मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने इन दिनों शहर में नालों की सफाई, अतिक्रमण हटवाने, तथा मानकों के विपरीत मांस की दुकानें चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।
शुक्रवार की शाम मुख्य नगर आयुक्त अपनी टीम के साथ ज्वालापुर क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले। काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्पष्ट प्रावधान होने के बाद भी बकरा मार्केट में कुछ दुकानों पर बिना स्लाटर हाउस से मांस कटवाये बेचा जा रहा है तथा अन्य मानकों का भी पालन भी नहीं किया जा रहा है। काफी समय से हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मांस की दुकानों को बंद कराने की आवाज भी उठाते रहे हैं। छापेमारी के दौरान दुकानदारों से स्लाटर हाउस की पर्ची दिखाने के लिए कहा गया लेकिन वह कोई भी पर्ची नहीं दिखा सके। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को बंद करा दिया गया। मुख्य नगर आयुक्त ने इससे पहले कोतवाली रोड पर मोहल्ला कस्सावान में भी छापा मारा, लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर चंपत हो गए। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि मानकों के विपरीत चलने वाली सभी दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लोगों से सहयोग भी मांगा। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।