ब्यूटी कंपनी ओरेन ने हरिद्वार में की विश्वस्तरीय इंस्टीट्यूट की शुरुआत, विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर किया शुभारंभ, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देश-विदेश में माहिर ब्यूटी विशेषज्ञों को भारी मांग को देखते हुए वर्ल्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड से सम्मानित ब्यूटी कम्पनी “ओरेन इंटरनेशनल” ने शनिवार को हरिद्वार में विश्वस्तरीय ब्यूटी इंस्टीट्यूट की पहली ब्रांच की हरिद्वार के रानीपुर मोड़ खन्ना नगर के पास शुरुआत की है। इंस्टीट्यूट के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर इंस्टीट्यूट का विधिवत शुभारंभ किया। भारत भर में 100 से ज्यादा ब्यूटी स्कूल चला रही ओरेन का कैनेडा के विक्टोरिया शहर में भी स्कूल है।
आदेश चौहान, विधायक, रानीपुर विधानसभा, हरिद्वार।
इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुए विधायक आदेश चौहान ने ब्रांच के मैनेजमेंट को बधाई देते हुए कहा कि आज ब्यूटी सेक्टर में भी अपार संभावनाएं है। उन्हें यकीन है कि यहां से ट्रेनिंग लेकर महिलाएं स्वयं का रोजगार करके आत्मनिर्भर बनेंगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश सूद ने बताया कि ओरेन इंटरनेशनल द्वारा सभी कोर्सों पर 50% की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ओरेन इंटरनेशनल एकमात्र ऐसा मंच है जहां महिलाएं और युवतियां अपने कैरियर की शुरुआत कर आर्थिक तौर पर मजबूत होगी। उनका लक्ष्य है कि 2024 तक 02 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
कुलविंदर सिंह एवं प्रभजोत कौर, एमडी, ओरेन इंटरनेशनल।
हरिद्वार ब्रांच की प्रमुख प्रभजोत कौर ने कि महिलाओं को एक हुनर आना चाहिए। ब्यूटी का हुनर ऐसा हुनर जो महिला को किसी के आगे हाथ फैलाने नहीं देता। वो खुद भी एमबीए पास आउट है लेकिन जब से ओरेन के साथ जुड़ी तब से सफलता के नए आयाम छू रही है। हरिद्वार ब्रांच में ट्रेनिंग कोर्स के साथ साथ बेहतर ब्यूटी सर्विस भी प्रोवाइड कराई जाएगी।