बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती। कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्पमाला की अर्पित, संकल्पित दिवस के रूप में मनाई गई जयंती, जानिए…
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा भीमराव अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर, बाबा साहेब को याद करते हुए संकल्पित दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना कर विश्व में भारत को एक नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया था आज नई पीढ़ी के युवा-युवती को बाबा साहेब अंबेडकर के बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर देश को एक नई दिशा की और आगे बढ़ाना चाहिए। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार को हरिद्वार में गंगा किनारे बाबा साहब अंबेडकर की याद में एक स्मारक बनाकर संग्रहालय बनाया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में भीमराव अंबेडकर की सोच को अपनाकर भारत निर्माण में आगे बढ़ा जा सके।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौराहे पर उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर याद करते मनोज कुमार मंडल, सचिन कुमार, मनोज जाटव, ओमप्रकाश कालियान, राजेंद्र कुमार, मोहनलाल, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, तस्लीम अहमद, यामीन, नईम सलमानी, धर्मपाल कश्यप, जय भगवान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।