गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु किया गया पुरस्कृत…

हरिद्वार। वार्ड नंबर -06 खेमानंद मार्ग गोसाई गली भीमगोड्डा में मौनी गिरी जी द्वारा विगत 15 वर्षों से स्वयं के संसाधनों से गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है। गिरीजी का कहना है सभी का सहयोग मिलता है। इसमें कई सारे बच्चे प्रतिवर्ष बहुत अच्छा धार्मिक व सांस्कृतिक प्रोग्राम करते हैं इन बच्चों के उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने टीम अमरीश गिरी, अमनदीप, रितु गिरी, रामप्रकाश कौशल, अभिषेक धीमान, के साथ बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जिन बच्चों को बैग वितरित किए गए उनके नाम सिद्ध गिरी, पीहू गिरी, आरुषि, निकिता, सांची, विधि, कनिका, रिया, खुशी, यशिका, खुशबू, सुहानी, परी, माही,सोना, शिवानी, आरुषि, सीवी, डिंपी, आराध्या, गोरी, रानी, कनक गिरी, हर्ष, कार्तिक, कार्तिक गिरी, लविश, प्रिंस, वेदांत, आर्यन, विशु, रोशन, रोहन, अमित, सिद्धू, टोटो, मनन, मन्नू आदि। मौनी गिरी जी की सुपुत्री पाखी गिरी का विशेष योगदान बच्चों को सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग देने में होता है लगभग 15 दिन पूर्व से तैयारी प्रारंभ हो जाती है।
अंतिम दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है इस उत्सव की गिनती हमारे शहर के मुख्य बड़े गणेश महोत्सव के रूप में कर सकते हैं, श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के सचिव श्रीअशोक गिरि जी ने भी इन सभी बच्चों को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। गणेश उत्सव के सफल आयोजन के लिए मोनी गिरी, प्रमोद गिरी, सुरजीत वर्मा, मनजीत ठाकुर का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!