ऑपरेशन स्माइल टीम के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धी…

हरिद्वार। घर से बिना बताए 02 माह पूर्व गायब हुए 13 वर्षीय बालक वंश सैनी निवासी विनोद सैनी निवासी मुंडाखेड़ा को तमाम जगह तलाशने के पश्चात भी सफलता न मिल पाने पर परिजन द्वारा कोतवाली लक्सर में संपर्क किया गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर मु.अ.सं. 741/23 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज किया गया।

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल 2023 के तहत उक्त प्रकरण में संयुक्त टीम (A.H.T.U. व कोतवाली लक्सर) गठित कर बालक वंश सैनी की तलाश हेतु कड़ी लगन और मेहनत से खोजबीन करते हुए टीम ने राज्य एवं गैर राज्य के रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन/होटल ढाबे एवं सेल्टर होमो में पूछताछ की गई।

लगातार प्रयासों के पश्चात गठित टीम ने सफलता हासिल करते हुए मुरादाबाद उ.प्र. के कार्तिक बाल आश्रय गृह मुरादाबाद से बालक को बरामद किया। संस्था के संचालकों द्वारा जानकारी मुहैया करायी गई कि उक्त बालक वंश सैनी उन्हें लावारिस एवं अत्यंत दयनीय स्थिति में मिला था जिसको संस्था द्वारा रेस्क्यू किया गया था।

बालक वंश सैनी को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के समक्ष प्रस्तुत कर बाद आवश्यक कार्यवाही हरिद्वार लाया गया तथा बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर सकुशल माता के सुपुर्द किया गया।

अपने बेटे को देखते ही इंतजार कर रही लाचार मां की बेबस आंखों में खुशी के आंसू और प्यार भरा गुस्सा आ गया। मां रोते-रोते अपने बेटे से पूछ रही थी कि तू मुझे छोड़ कर क्युं चला गया। भावुकता से भरे इस पल में बालक की मां और अन्य परिजन ने हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यवाद व्यक्ति किया।

संयुक्त टीम का विवरण…
1. उ.नि. जयवीर रावत (A.H.T.U.)
2. उ.नि. दीपक चौधरी (को.लक्सर)
3. हे.कां शमशेर (A.H.T.U.)
4. का.चा. दीपक चन्द (A.H.T.U.)
5. म.कां. मुन्नी राणा (A.H.T.U.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!