कल होगा प्रेस क्लब हरिद्वार का वार्षिक चुनाव, अध्यक्ष और 18 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा मतदान, महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित, जानिए किस-किस के बीच है टक्कर…

हरिद्वार। प्रेस क्लब पंजीकृत हरिद्वार में नई कार्यकारिणी के लिए कल रविवार को प्रातः 9:00 से मतदान होगा। महासचिव पद पर मनोज सिंह रावत के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी के 18 पदों पर चुनाव होना है।
रविवार को दिनभर प्रेस क्लब में मतदान के लिए तैयारियां की जाती रही। चुनाव निगरानी समिति के निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा तथा सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. मनोज सोही और सूर्यकांत बेलवाल ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कुल 127 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रेस क्लब सभागार में ही मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी रामचंद्र कनौजिया और रामेश्वर शर्मा मैदान में हैं जबकि कार्यकारिणी के लिए 19 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें सर्व श्री डॉ. हिमांशु द्विवेदी, अनिल चौधरी, जगदीश शर्मा देशप्रेमी, अविक्षित रमन, डॉ. रजनीकांत शुक्ल, डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, राजकुमार, के.के. पालीवाल, जयपाल सिंह, प्रवीण झा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सुभाष कपिल, गुलशन नैयर, धर्मेंद्र चौधरी, बालकृष्ण शास्त्री, एहसान अंसारी, एमएस नवाज और गुरुप्रीत सिंह कालरा शामिल हैं। चुनाव अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!