होली के गानों पर जमकर झूमे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज , देखें वीडियो
हरिद्वार। होली के त्योहार का खुमार हरिद्वार में भी देखा जा रहा है। यहां आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में जहां साधू संत बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं राजनीतिक हस्तियां भी झूमती नजर आ रही हैं। यहां शंकर आश्रम तिराहे पर स्थित एक निजी होटल में आयोजित होली मिलन समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संतों के साथ फूलों की होली का आनंद लिया। कार्यकम में बड़ी संख्या में पहुंचे साधू संतों ने ब्रज की होली खेली। इस दौरान संतों ने जहां लोगों को शांति और सौहार्द से होली मनाने का संदेश दिया वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने होली को भाईचारे और कौमी एकता का त्योहार बताया,कार्यक्रम में पूर्व विधायक डी पी यादव भी शामिल हुए,
Byte – महंत रविन्द्र पुरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद
Byte – हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री